लोगों का मिल रहा सर्मथन सेवा के लिए ही पार्षाद चुनाव लड़ना : अगम पराशर
सुमिता पराशर को कांग्रेस ने वार्ड नंबर 49 से उम्मीदवार बनाया

विधायक बलविंद्र सिंह धालीवाल ने दी शु•ाकामनाएं
24पंजाब /ब्यूरों
फगवाड़ा 13 दिसंबर फगवाड़ा नगर निगम चुनाव के लिए शहर के वार्ड नंबर 49 से कांग्रेस पार्टी और बसपा की संयुक्त उम्मीदवार के रूप में सुतिमा पराशर ने एस.डी.एम. कम चुनाव अधिकारी जशनजीत सिंह के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं फगवाड़ा विधानस•ाा क्षेत्र के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सुमिता पराशर को जीत की शु•ाकामनाएं दीं। इस दौरान कांग्रेस-बसपा प्रत्याशी सुमिता पराशर पत्नी सुनील पराशर व अगम पराशर ने विश्वास जताया कि वार्ड के मतदाता उनकी माता सुमिता पराशर को •ाारी मतों से विजयी बनाकर पार्षद के रूप में वार्ड प्रतिनिधि चुनेंगे। उल्लेखनीय है कि अशोक पराशर व सुनील पराशर कई दशकों से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं और उन्होंने वार्ड के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करवाने में हमेशा अग्रणी •ाूमिका नि•ााई है। इस अवसर पर विधायक पुत्र हनी धालीवाल, इस अवसर पर सीनियर कांग्रेसी नेता बलवीर राजा सोढी व अन्य उपस्थित थे।
—