प्रवीन ठाकुर पत्नी बलवीर ठाकुर को वार्ड नंबर 27 में मिल रहा समर्थन
वार्ड नंबर27 के वोटरों बदलाव करने का मन बनाया आप की सरकार आप का एमसी

24पंजाब/ब्यूरों : नगर निगम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सियासी पारा चड़ता जा रहा है। वार्ड नंबर 27से आम आमदी पार्टी की ओर से ब्लाक प्रधान बलवीर ठाकुर की पत्नी प्रवीन ठाकुर को मैदान में उतारा है। जिनको समाज सेवा और साफ सफाई का बहुत शौक है जिसके लिए वो राजनीती मेंआए हैं। उनका एक ही मकसद है। अपने वार्ड को साफ सुथरा बनाना। बलवीर ठाकुर अपनी टीम के साथ मिल आए दिन वार्ड में साफ सफाई करते रहते है। मौजूदा सरकार की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। जिससे जीतने के बाद मोहल्ले की काया कलप पलटने में काफी असानी होगी। बलवीर ठाकुर को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है क्योकि लोगों के सुख दुख में हमेशा उनके साथ चलने वाले और इमानदार नेता है। वार्ड को लोग बदलाव चहते हैं आने वाली 21 दिसंबर को कांग्रेस और •ााजपा के उम्मीदारवों को पटक्नी देने जा रहे हैं। कांग्रेस और •ााजपा के उम्मीदवारों को वार्ड वासी मौका दे चुके है इस बार मोहल्ले में बदलाव करने का मन बना लिया है जिससे प्रवीन ठाकुर पत्नी बलवीर ठाकुर की जीत तैय मानी जा रही है।