
24पंजाब/ब्यूरों : नगर निगम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सियासी पारा चड़ता जा रहा है। वार्ड नंबर 21 शहर के स•ा से पॉश कालोनी हरगोविंंद नगर का इलाका है जहा पर पहले •ााजपा के कौंसलर है इनको टक्र देने के लिए फगवाड़ा आम आमदी पार्टी की ओर से डाक्टर शिलपा परमार को मैदान में उातरा है। वार्ड के ब्यूटीफकेशन और सीवरेज सिस्टम वार्ड की सब से बड़ी प्रेशानी है जिसको पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। जिनको समाज सेवा और साफ सफाई का बहुत शौक है उनके बारे में जानकारी देते हुए वार्ड प्र•ाारी सन्नी बत्ता ने बताया कि वो राजनीती में आए हैं। उनका एक ही मकसद है अपने वार्ड को साफ सुथरा बनाना। शिलपा परमार को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है उन्होंने प्रैस से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों के सुख दुख में हमेशा उनके साथ चलेगी। स•ा से बड़ी बात डाक्टर शिलपा परमार पड़े लिखे इमानदार व बेदाग नेत्री है। वार्ड को लोग बदलाव चहते हैं आने वाली 21 दिसंबर को कांग्रेस और •ााजपा के उम्मीदारवों को पटक्नी देने जा रहे हैं। कांग्रेस और •ााजपा के उम्मीदवारों को वार्ड वासी मौका दे चुके है इस बार मोहल्ले में बदलाव करने का मन बना लिया है जिससे शिलपा परमार पत्नी सुखपाल परमार की जीत तैय मानी जा रही है।
————————-