पंजाब
संजीव भटारा जैजी की माता स्व दर्शना रानी रसम पगड़ी पंज मंदिरी परिसर में 2 से 3 बजे तक आज
1:30 से 2 बजे तक अमृतबाणी पाठ
24 पंजाब/ब्यूरो
समाजसेवी व कारोबारी संजीव भटारा जैजी की माता दर्शना रानी जी का निधन 19 दिसंबर 2024 को हो गया था। उनकी आतिक शांति के लिए रखे गए अमृतवाणी के पाठ के भोग व रस्म पगड़ी 29 दिसंबर दिन रविवार को पंजमदिरी परिसर2 बजे से 3 बजे तक होगी। आप सब इस श्रधाजलि भोग में हाजरी लगा उनकी आतिम शांती के लिए प्राथाना करेंजी। निवेदन करता पुत्र व पुत्र वधु दिपेश चंद्र रमा शर्मा,सतीश चंद्र,उमा रानी,राजेश शर्मा ज्योति शर्मा,संजीव भटारा जैजी कीर्ति भटारा, अनिल मेहरा,अनु मेहरा, विनोद कुमार और निशा, हरदीप भरद्धवाज और शम्मी।