सीनियर कांग्रेसी नेता बलवीर राजा सोढी ने हल्का होशियारपुर से उम्मीदवार यामनी गोमर कि हक में प्रचार कि लिए मैदान में उतरे। बलवीर राजा सोढी ने अपने साथियों साहित फगवाड़ा के कार्यलाय में पहुंचे वहा पर उन्होंने प्रचार के प्रबंधों में जायजा लिया। इस अवस पर बलवीर राजा सोढी ने प्रैस से बातचीत करते हुए कहा कि फगवाड़ा कांग्रेस की सीट है जहा से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार यामनी गोमर को •ाारी मतों से जिता कर •ोंजेगे। उन्होंने ने प्रैस से कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर हर एक महिला को एक लाख देने की गारंटी पुरी की जाएगी। इस अवसर पर तजिंदर बावा, मनोज लेखी, बिल्ला बोहानी,अरुण धीर हनी, गुरजीत वालिया, अशवनी शर्मा, गुरदीप ग्रेवाल, अशोक मनीला व अन्य उपस्थित थे।