राजनीतिपंजाब

फगवाड़ा में डा. राजकुमार चब्बेवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को : दलजीत राजू दफतर खुलने को लेकर कर्वरों उत्शाह

* समूह ग्रामीण व शहरी वर्करों से की पहुंचने की अपील

फगवाड़ा 12 मई पंजाब में आगामी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होशियारपुर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल के फगवाड़ा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन 14 मई दिन मंगलवार को परहार अस्पताल के सामने गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में होगा। विस्तृत जानकारी देते हुए वरिष्ठ आप नेता दलजीत सिंह राजू ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ होगा। जिसके बाद कीर्तन श्रवण करवाया जायेगा और अरदास होगी। सुबह 11 बजे चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन खुद होशियरापुर से आप उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल, विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान व जिला प्रधान ललित सकलानी संयुक्त तौर पर करेंगे। चाय और पकौड़े का लंगर अटूट बरताया जायेगा। उन्होंने आप पार्टी के समूह ग्रामीण व शहरी पदाधिकारियों, महिला विंग, एस.सी. विंग, व्यापार विंग, यूथ विंग के समूह वर्करों, समर्थकों से इस उद्घाटन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रात: ठीक 9 बजे सुनिश्चित करने की पुरजोर अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button