बलबीर राजा सोढी की कोठी पहुंची यामिनी गोमर का वर्करों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
* फगवाड़ा में कांग्रेस को दिलाई जायेगी रिकार्ड लीड : राजा सोढी
फगवाड़ा लोकसभा हलका होशियारपुर से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार यामिनी गोमर अपनी चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान आज फगवाड़ा पहुंची। जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं नगर सुधार ट्रस्ट फगवाड़ा के पूर्व चेयरमैन बलबीर राजा सोढी के आवास पर हलका विधायक एवं जिला प्रधान बलविन्द्र सिंह धालीवाल की उपस्थिति में कांग्रेस वर्करों ने यामिनी गोमर का गर्मजोशी से स्वागत किया। यामिनी गोमर को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए बलबीर राजा सोढी ने विश्वास दिलाया कि फगवाड़ा विधानसभा हलके से उन्हें भारी लीड दिलाई जायेगी। इस दौरान यामिनी गोमर ने पार्टी वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान में मात्र कुछ ही दिन का समय शेष बचा है। इसलिए हर गांव, हर गली और शहर के हर वार्ड तक मतदाताओं से युद्ध स्तर पर संपर्क करके कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया जाये। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दस साल के राज में महंगाई, बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है। समाजिक सदभावना और संविधान को खतरा पैदा हो गया है। यदि तीसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश में तानाशाही का शासन हो जायेगा। इसलिए जनता को भाजपा के खिलाफ लामबंद किया जाये। पार्टी वर्करों ने पूरे विश्वास के साथ उन्हें आश्वस्त किया कि फगवाड़ा विधानसभा हलके से कांग्रेस को भारी लीड दिलाई जायेगी। इस अवसर पर ब्लाक फगवाड़ा शहरी प्रधान तरनजीत सिंह बंटी वालिया, मार्किट कमेटी फगवाड़ा के पूर्व चेयरमैन नरेश भारद्वाज, तेजिन्द्र बावा, अमरजीत सिंह बसूटा सहित भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के वर्कर और समर्थक उपस्थित थे।