पंजाबराजनीति

भाजपा एस.सी. मोर्चा जिला कपूरथला के उपाध्यक्ष ने थामा आप का झाड़ू

* डा. चब्बेवाल और जोगिन्द्र मान ने किया स्वागत

फगवाड़ा  पंजाब में लोकसभा चुनाव के मतदान को एक सप्ताह भी शेष नहीं बचा है मगर राजनीतिक दलों के असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं की उठापटक का दौर जारी है। फगवाड़ा में आज भाजपा को तब बड़ा झटका लगा जब एस.सी. मोर्चा जिला कपूरथला के उपाध्यक्ष लक्की सरवटा अचनाक आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये। लक्की सरवटा को केन्द्रीय मंत्री सोमप्रकाश और उनकी धर्मपत्नी तथा होशियारपुर लोकसभा हलके से उम्मीदवार अनीता सोम प्रकाश का विश्वस्त माना जाता था। लक्की सरवटा के आप में चले जाने से फगवाड़ा के कई एस.सी. बहुल क्षेत्रों में भाजपा के वोट बैंक पर बुरा असर जरूर होगा। बहरहाल आप पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल और विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान के अलावा वरिष्ठ आप नेता दलजीत सिंह राजू और हरनूर सिंह हरजी मान ने लक्की सरवटा को पार्टी चुनाव चिन्ह झाड़ू वाली पीले रंग की पटिका पहना कर आप में शामिल करवाते हुए कहा कि उन्हें आप पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा। लक्की सरवटा ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि पंजाब की जनता ने चुनाव से पहले ही भाजपा को नक्कार दिया है। गांवों में बड़े स्तर पर किसान भाजपा का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीतिक विचारधारा पंजाब के लिये उपयुक्त नहीं है और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई में पिछले दो साल के दौरान लोगों की सभी उम्मीदें पूरी की हैं। जिसे देखते हुए वह भी मुख्यमंत्री के मिशन रंगला पंजाब के साथ जुड़ रहे हैं और अब फगवाड़ा विधानसभा हलके में डा. राजकुमार चब्बेवाल को भारी लीड दिलाने के लिये काम करेंगे ताकि उनकी जीत को सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविन्द्र राम, ब्लाक प्रधान वरुण बंगड़ चक हकीम, कृष्ण कुमार हीरो, बोबी बेदी व बंटी गिल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button