Blog

पिस्टल मेरे पेट पर लगा कर बोला जितना सौना पहिला है उतारदो नहीं तो गोली मार दूंगा : ज्योति कोशड़

2 महिलाओं से एक कड़ा एक चेन तीन सोने की आगूंठिया लुट कर ले गया नकाबपोश


फगवाड़ा में चोरों के हौसले बुलंद सिटी पुलिस का खौफ चोर लुटेरे के अंदर है नहीं आए दिन शहर में चेन सनेचिंग और वालियों की चीछा झपटी आम बात है आज तो उस समय हद हो गई जब एक मोटरसाईल स्वार गन दिखा कर सैर कर रही 2महिलाओं से एक कड़ा और 2 आंगुठियां और दूसरी महिला से एक चेन और अंगुठी ले कर मजे से निकल गया चुनाव कोड लगने के कारण शहर में मिलटरी फोर्स •ाी लगी हुई है। लेकिन उसके बावजूद चोरों के हौंसले कितने बुलंद है उनको पुलिस का प्रशासन का कोई डर ही नहीं है
यह वारदात फगवाड़ा सिविल अस्पताल के बिलकुल सामने वाली गली चाहल नगर की है। कारोबारी की पत्नी ज्योति कोशड़ सबुह करीब 6 बजे अपनी सहेली के साथ सैर कर रही थी। एक मोटरसाईकिल सवार जिसने औरंज रंग की टी शर्ट पहिनी हुई थी। उनके पास से निकलता है उसी समय वे थोड़ी दूर अपना मोटरसाइकिल लगा कर उनकी तरफ दौड़ कर आता है उसके हाथ में पिस्टल और एक दातर पक्ड़ा था जैसे वो उनके करीब आता है पिस्टल ज्योति के पेट पर लगा कर बोला जितना •ाी सोना पहिना है उसको उतार दो नहीं तो गोली मार दूंगा। तो ज्योति ने बताया कि उसने अपना कड़ा उतार दिया। उसके हाथों में थोड़ी सुजन दी मुंदरी उतारने में थोड़ी दिक्त हो रही थी वो बोला आरम से उतारों डरों मत ज्योति ने बताया कि उसने अपना मेंूह बांद रखा था लेकिन उसको कोई डर नहीं था कि कोई उसको देख लेगा जा कोई सड़क पर आ जाएगा। इस प्रकार उसने मेरी सहेली निधि सिंगला की एक चेन औरअंगुठी उतारवा ली।चेन लेकर दौड़ कर मोटरसाईकिल से सिविल अपताल की तरफ चला गया।
बाक्स के लिए
चुनाव कोड लगने के बावजूद शरेआम शहर में असला के चोर लुटेरे घुम रही है शहर की सुकक्षा राम •ोरसे चल रही है। फगवाड़ा की पुलिस सिर्फ चौराहों पर सिर्फ चलान काटने के लिए इससे ज्यादा कुछ नहीं है। फगवाड़ा शहर में पुलिस की तरफ से लगाए सीसीटीवी कैंमरें •ाी पिछल्ले कई दिनों से बंद पड़े है। लगर शहर में लगाए गए सीसीटीवी चल रहे होते तो उस मोटरसाइकिल सवार का नंबर ट्रेस हो सकता था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button