राजनीति

दलजीत राजू के प्रयासों से दर्शन लाल धर्मशोत कांग्रेस छोड पक्ड़ा झाड़ू

करीब दाधा दर्जन लोगों को डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल ने शामिल करवाए


फगवाड़ा आम आदमी पार्टी को आज उस उमय •ाारी बल मिला जब पुर्व कौंसलर दर्शन लाल और अमरजीत सिंह आप में शामिल हो गए। उनको पार्टी में शामिल करने के लिए नगर निगम चुनाव के प्र•ाारी एमपी डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल विशेष तोर पहुंचे। इस अवसर पर इन के साथ कई और नेता आप में शामिल हुए। इस अवसर पर डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी को छोडकर आम आमदी पर्टी में आने वाले स•ाी नेताओं को उनका बनका मान सतिकार मिलेगा। इस अवसर पर दर्शन लाल ने अपने संबोधन में कहा कि निगम चुनाव में उनको •ाारी यह सीट •ाारी मतों से जिता कर उनकी झोली में डाली जाएगी। उन्होंने डाक्टर राज कुमार से एक ही मांग करते हुए कहा कि उनके बर्जुगों की विरासत है जिस जगह पर वो लोग बैठे है इस जगह का उनको मालकाना हर सरकार से दिला दे इस से ज्यादा कोई मांग नहीं है। इस अवसर पर सीमा राणा,काका सैनी, आंकुश् ओहरी,सूद वरिंदर पार्क से,समरा सतनाम पुरा से पार्टी में शामिल हुए । इस अवसर पर आम आमदी पार्टी के नेता हरनूर सिंह मान, दलजीत राजू,बोबी बेदी, वरुण बंगड़ ,रणजीत पाबला, बलविंदर ठाकुर, अवतार सिंह पंडवा, समर ओंकार नगर,गुरदीप दीपा, ओम प्रकाश बिट्टू, सोमा धर्मकोट,लख्खा धर्मकोट के इलावा आम आमदी पार्टी के वर्कर मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button