राजनीतिपंजाब

डा. राजकुमार चब्बेवाल ने होशियारपुर सीट से दाखिल किया नामांकन पत्र

* फगवाड़ा से जोगिन्द्र मान की अगवाई में शामिल हुआ जत्था

लोकसभा हलका होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले हजारों की संख्या में पार्टी वर्करों के साथ डा. चब्बेवाल ने खुले वाहन में सवार होकर रोड शो के रूप में शक्ति प्रदर्शन भी किया। जिसमें फगवाड़ा के आप वर्करों का विशाल जत्था हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान की अगवाई में शामिल हुआ। रोड शो संबंधी जानकारी देते हुए वरिष्ठ आप नेता दलजीत सिंह राजू ने बताया कि रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में उमड़ा जन समूह इस बात का गवाह है कि होशियारपुर लोकसभा सीट पर आप पार्टी के उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल बहुत भारी अन्तर से अपने विरोधी उम्मीदवारों को मात देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जिस तरह की आंधी आप पार्टी के पक्ष में होशियारपुर लोकसभा हलके में चल रही है, उसे देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि सिटिंग सांसद वाली भाजपा सहित सभी विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों की जमानतें जब्त होने जा रही हैं। इस अवसर पर हरनूर सिंह हरजी मान, अवतार सिंह पूर्व सरपंच पंडवा, जिला सचिव अशोक भाटिया, ब्लाक प्रधान वरुण बंगड़ चक हकीम, फौजी शेरगिल, नरेश शर्मा, सुभाष क्वात्रा, सोनू पहलवान, रविन्द्र रवि पूर्व पार्षद, अमरिन्द्र सिंह, केशी गंडवा, रणवीर सिंह जगतपुर जट्टां, किशन सिंह, आज्ञापाल सिंह, परमजीत धर्मसोत सहित भारी संख्या में आप कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button