पंजाबराजनीति

होशियारपुर लोकसभा सीट से रवि दत्त होंगे शिव सेना पंजाब के उम्मीदवार

* सिटी प्रधान अंकुर बेदी ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

फगवाड़ा 12 मई  शिव सेना पंजाब की एक विशेष बैठक सिटी प्रधान अंकुर बेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत करवल, प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि दत्त के अलावा व्यापार सैल के प्रधान अशोक आहूजा, वरिष्ठ नेता गोपाल चोपड़ा और विनोद गुप्ता शामिल हुए। इस दौरान अंकुर बेदी ने अपनी कार्यकारिणी को विस्तार देते हुए नरिंद्र शर्मा को चेयरमैन फगवाड़ा, सिकंदर कनौजिया, अमन काला को उपाध्यक्ष व नवजोत बेदी को उपाध्यक्ष, सुमन लाकड़ी को प्रचार सचिव, अश्वनी शर्मा को प्रैस सचिव तथा मुनीष कंडा को सचिव व्यापार सैल नियुक्त किया। बैठक के दौरान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल तथा प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान होशियारपुर लोकसभा सीट पर पार्टी की तरफ से रवि दत्त को उम्मीदवार बनाने पर सहमती बनी है। शिव सेना पंजाब के प्रधान संजीव घनौली एवं चेयरमैन राजीव टण्डन से विचार विमर्श करके रवि दत्त द्वारा होशियारपुर सीट से बतौर उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रमुख राजनीतिक दल पंजाब के हिन्दू समाज की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। जिसे देखते हुए शिव सेना पंजाब ने खुद लोकसभा चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है। इस अवसर पर सुनील जलोटा, अश्वनी शर्मा, मनोज टंडन, मुनीष कामदा, लक्ष्मण दास लाकड़ी, डिंपी दारा, दिनेश बंसल, रजनीश सोनी, गौरव परमार व कुन्दन शर्मा सहित शिव सेना के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button