Blog

दलजीत राजू की बेटी अमनप्रीत कौर जिलें में सीबीएससी12वीं परीक्षा में 98.6 अंक लेकर बनी टॉपर

आईएएस अफिर बनना चहती बन कर समाज की सेवा करना चाहती हूं : अमनप्रीत कौर

 

 

 

फगवाड़ा 13 मई : आम आदमी पार्टी के नेता दलजीत राजू की बेटी अमनप्रीत कौर ने सीबीएसी की परीक्षा में जिले में पहला स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता और शहर और स्कूल का नाम रौशन किया। अमनप्रीत कौर ने दैनिक सवेरा से बातचीत करते हुए कहा कि मेरा गोल आई ए एस आफिर बनना है। अमनप्रीत कौर फगवाड़ा के दरवेश पिंड में जन्म लिया और कैब्रिेज इंटरनेशल स्कूल में पड़ती है। अमनप्रीत कौर ने बताया रोजाना तीन से चार घंटे सैल्फ स्टडी करती थी। स्कूल में टीचरों की ओर से जो उनको पड़ाया जाता था उसको रिवाज करती थी। नहीं समझ आता तो अगले दिन टीचर से डाऊट किलयर करती थी। अमनप्रीत ने बताया कि पड़ते समय मोबाइल फोन डूनॉट डिस्टरब मोड पर लगा देती थी। अमनप्रीत कौर ने बताया कि 90फीसदी अंक लेने के लिए सोचती थी। पेपरों के दिनों में आठ से नौ घंटे पड़ती थी। लेकिन पड़ई को कभी बोझ नहीं समझा था। उन्होंने कहा रोजाना स्कूल में पड़ाने वाला सिलेबस घर में उसकी रिवीजन जरुर करों कोई भी परीक्षा में टोप करने से आप को कई नहीं रोक सकता। इसके लिए वो अपने स्कूल टीचर और माता पिता की आभारी हूं जिनके आर्शीवाद और सहयोग से जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अमबर ने 96.6 और अपराजिता हांडा ने 95फीसदी अंक लेकर स्कूल में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button