Blog

फगवाड़ा में डा. राजकुमार चब्बेवाल के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

* होशियारपुर सीट से आप की जीत तय : थियाड़ा/मान

oplus_2
oplus_2
oplus_2

फगवाड़ा 14 मईहोशियारपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल के फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज आम आदमी पार्टी की दोआबा जोन अध्यक्षा राजविंद्र कौर थियाड़ा, फगवाड़ा विधानसभा हलका इंचार्ज सिंह मान और जिला कपूरथला की अध्यक्षा ललित सकलानी ने संयुक्त तौर पर किया। इससे पहले सुबह 9 बजे श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ करवाया गया। जिसके बाद गुरु महाराज के चरणों में अरदास हुई। डा.चब्बेवाल के कार्यालय के उद्घाटन की औपचारिकता निभाने के पश्चात बड़ी संख्या में पहुंचे आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए बीबी राजविंद्र कौर थियाड़ा एवं जोगिंदर सिंह मान ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर के अन्तर्गत सभी विधानसभाओं में आप पार्टी को जिस तरह का समर्थन मिलरहा है, उससे यह स्पष्ट हो चुका है कि डा. चब्बेवाल इस सीट को बड़े अंतर से जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगे। उन्होंने समूह आप कार्यकर्ताओं को अगाह किया कि सुनिश्चित जीत के बावजूद युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार का अभियान जारी रखें और डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क में कोई कसर न छोड़ी जाये। उन्होंने मतदाताओं से भी पुरजोर अपील करते हुए कहा कि एक जून को झाड़ू चुनाव चिह्न वाला बटन दबाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रंगला पंजाब बनाने के सपने को पूरा करने के लिये डा. चब्बेवाल की जीत पर अंतिम मोहर अवश्य लगायें। इस दौरानआप नेताओं को आशीर्वाद देने के लिए बाबा सोमनाथ सिद्धु कुल्लेवाली सरकार, बाबा पुरूषोत्तम लाल देहरा श्री गुरु रविदास जी चक हकीम, सोनिया महंत गद्दी नशीन डेरा शीला महंत विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर तविंदर राम चेयरमैन मार्किट कमेटी, एक्स इंप्लाइज विंग के प्रदेश सचिव हरमेश पाठक, जिला सचिव अशोक भाटिया, अनुसूचित जाति विंग जिला कपूरथला अध्यक्ष संतोष कुमार गोगी, वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह राजू दरवेश पिंड, जसपाल सिंह, ब्लाक प्रधान वरुण बंगड़ चक हकीम, फौजी शेरगिल, समरजीत गुप्ता, गोपी बेदी, नरेश शर्मा, आशु जस्सी, दलविंदर सिंह, कुलवीर सिंह, प्रदीप सिंह के अलावा सुदेश कलूचा अध्यक्ष किराना एसोसिएशन, युवा संयोजक आशु मट्टू, महिला विंग संयोजक रघवीर कौर, ट्रांसपोर्ट सेल संयोजक गुरदीप सिंह तुली, मोहन सिंह साई समेत बड़ी संख्या में आप नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button