दसवीं की बोर्ड परीक्षा में डिवाईन पब्लिक स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत
* स्कूल चेयरमैन पंकज कपूर ने जताई प्रसन्नता
फगवाड़ा 14 मई सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा मार्च 2024 में ली गई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में डिवाईन पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल प्रिंसीपल रेनु ठाकुर ने बताया कि शरणजीत कौर ने 83.8 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में टाप किया है। जबकि नीतिका सिंह ने 81.6 प्रतिशत अंकों सहित स्कूल में दूसरा व मुस्कान सुमन ने 76.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं के अलावा स्कूल स्टाफ तथा बच्चों के अभिभावकों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों से भविष्य में और अधिक परिश्रम से पढ़ाई हेतु प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल चेयरमैन पंकज कपूर ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर प्रसन्नता प्रकट करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा का आजकल के प्रतिस्पर्धा भरे वातावरण में बहुत अधिक महत्व है। इसलिए जीवन में सफल नागरिक बनने के लिये मन लगा कर पढ़ाई करें।