Blog

डाकटर राज कुमार चब्बेवाल के लिए रणजीत पाल पाबला दिन रात कर रहे मेहनत

ागतपुरा में डोर टू डोर परचार कर रहे लोगों को आम आदमी पार्टी के की नीतियों के बारे में बता कर डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल को जिताने के लिए अपील कर रहे है। इस अवसर पर रणजीतपाल पाबला ने बताया कि भगतपुरा इलाके के 90फीसदी बिजली का बिल जीरों आ रहा है। वो आम आदमी पार्टी की इस स्कीम से बहुत खुश है। उन्होेंने बताया कि इस स्कीम की सब से बड़ी खास बात यह है कि यह स्कीम अमीर गरीब और हर वर्ग के लोगों के लिए है। जिसका यूनिट 6सौ के कम है उसका बिल जीरों ही आएगा। उन्होंने बताया कि मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि उनका बिजली का बिल 5 हजार रुपए आता था अब जीरो आ रहा है। भगवंत मान ने उनके बिजली के बिल माफ कररे 5 हजार रुपए पैंशन लगा दी है। इस लिए वो आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए तैयार है। पाबला ने कहा वो अपने वार्ड से डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल को भारी मतो से जिला कर भेंजेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button