Blog

डाकटर राज कुमार चब्बेवाल कथा में पहुंच कर भगवान श्री कष्ण जी का अर्शीवाद लिया

चुनाव के बाद इलाके सभी के काम पहल के आधार पर होगे : डा.राज चब्बेवाल 

oppo_0
oppo_0
oppo_0

ओंकार नंगर में चल रही श्री भद्ध भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण जी का आर्शीवाद लेने के लिए आम आमदी पार्टी के उम्मीदवार राज कुमार चब्बेवाल जोगिंदर सिंह मान, दलजीत राजू विशेषतोर पर पहुंचे। वहा कमेटी सदस्य की ओर से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ वहा के लोकल नेता समर गुप्ता, बिल्लू भी पहुंचे। इस अवसर पर ब्यास गदी से स्वामी जी ने राज कुमार चब्बेवाल जीत के लिए आर्शीवाद दिया और कहा कि राज नेता बन कर लोगों की सेवा करने अपने आप एक बड़ा त्याग है। उन्होंने राज कुमार चब्बेवाल को कहा कि जीत के बाद इन गरीब और मजदूर लोगों को हमेश मदद करनी और उनके इलाके का विकास करना है। इस अवसर पर चब्बेवाल ने लोगों को अश्चासन दिया है इलाके के लोगों का जो भी काम होगा उसको पहल के आधार पर किया जाएगा। इस अवसर पर दलजीत राजू ने लोगों को अश्वासन दिया है उनके लोलक काम कभी भी रुकने नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने का अविंदर गुप्ता ने कहा कि एक धर्मिक क्रार्यक्रम में एक व्याकित की ओर से खलल डालने की कोशिष की थी। उस पर पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की थी। इलाके की सब से बड़ी मांग है यही है उस शरारती अंनसर पर चुनाव के बाद कार्यवाई जरुर हो।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button