फगवाड़ा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा.राजकुमार चब्बेवाल को फगवाड़ा से जिता कर •ोजेगे : मोनिका, अमन
फगवाड़ा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा.राजकुमार चब्बेवाल को फगवाड़ा से •ाारी मतो से जिता कर •ोजेगे : मोनिका, अमन
फगवाड़ा : फगवाड़ा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा.राजकुमार चब्बेवाल को फगवाड़ा से •ाारी मतो से जिता कर •ोजेगे इन बातों का प्रक्टावा आम आदमी पार्टी की महिला विंग की सीनियर नेत्रियों गांवों नंगल कालोनी में डोर टू डोर करते हुए मीडिया से कही उन्होंने कहा कि डाकटर राज कुमार चब्बेवाल को जीत दिलाने में फगवाड़ा महिला विंग का अहिम योगदान होगा। मोनिका शर्मा ने कहा के गांव नंगल और खेड़ा और खेड़ा कालोनी मौली से आम आमदी पार्टी को लोगों का बहुम प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में लोगों का बिजली बिल जीरों आ रहा है। जिसके चलते लोगों का कहना है आम आमदी पार्टी ही जरुतमंद लोगों की पार्टी है। इस लिए डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल को फगवाड़ा से •ाारी लीड मिलेगी।