रविंदर सिंह जिंदर को वार्ड नंबर 32 में मिल रहा समर्थन
वार्ड नंबर 32 के वोटरों बदलाव करने का मन बनाया
24पंजाब/ब्यूरों : नगर निगम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सियासी पारा चड़ता जा रहा है। वार्ड नंबर 32से आम आमदी पार्टी की ओर से रविंदर सिंह जिंदर को मैदान में उतारा है। जिनकों लोग प्यार से जिंदर पाजी कह कर बुलात है। जिन समाज सेवा और साफ सफाई का बहुत शौक है जिसके लिए वो राजनीती मेंआए हैं। उनका एक ही मकसद है। अपने वार्ड को साफ सुथरा बनाना। जिंदर पाजी की अपनी टीम के साथ मिल आए दिन वार्ड में साफ सफाई करते रहते है। मौजूदा सरकार की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। जिससे जीतने के बाद मोहल्ले की काया कलप पलटने में काफी असानी होगी। जिंदर पाजी को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है जिससे आने वाली 21 दिसंबर को कांग्रेस और •ााजपा के उम्मीदारवों को पटक्नी देने जा रहे हैं। कांग्रेस और •ााजपा के उम्मीदवारों को वार्ड वासी मौका दे चुके है इस बार मोहल्ले में बदलाव करने का मन बना लिया है जिससे जिंदर पाजी की जीत तैय मानी जा रही है।