24 पंजाब न्यूज/ब्यूरो
फगवाड़ा नगर निगम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सियासी पारा चड़ता जा रहा है। वार्ड नंबर 31 से आम आमदी पार्टी की ओर से ब्लाक प्रधान समर गुप्ता की पत्नी सुनीता गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है। ब्लाक प्रधान समर गुप्ता की ओर ओंकार नगर जो •ााजपा गड़ माना जाता है वहा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 2015के चुनाव में वहा से •ााजपा की कौंसलर हैं। •ााजपा की और कांग्रेस की लड़ाई में ओंकार नगर में पानी के टियूवैल के लिए बड़ी सियासत हुई जिसका हल आम आमदी पार्टी के ब्लाक प्रधान समर गुप्ता की ओर से किया गया। शिव मंदिर के सामने कूड़े का डंप लगाया गया था। लोगों की आस्था को देखते हुए कूड़े का डंप •ाी समर गुप्ता की ओर से हटवाया गया। इसके बाद वार्ड में स्ट्रीट लाईटें लगवाने का काम चल रहा है। समर गूप्ता ने वार्ड वासियों से अपील है उनको एक बार सेवा का मौका दिया जाए । आप की सरकार है अगर आप की एमसी होगा तो वार्ड नुहार बदल जाएगी।
जिन समाज सेवा और साफ सफाई का बहुत शौक है जिसके लिए वो राजनीती में आए हैं। उनका एक ही मकसद है। अपने वार्ड को साफ सुथरा बनाना। समर गुप्ता अपनी टीम के साथ मिल आए दिन वार्ड में साफ सफाई करते रहते है। मौजूदा सरकार की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। समर गुप्ता को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है जिससे आने वाली 21 दिसंबर को कांग्रेस और •ााजपा के उम्मीदारवों को पटक्नी देने जा रहे हैं। कांग्रेस और •ााजपा के उम्मीदवारों को वार्ड वासी मौका दे चुके है इस बार मोहल्ले में बदलाव करने का मन बना लिया है जिससे समर गुप्ता की पत्नी की जीत तैय मानी जा रही है।