24 पंजाब न्यूज/ ब्यूरों
वार्ड नंबर 49 से कांग्रस और बसपा के साझे उम्मीदवार सुमिता राशर पत्नी सुनील पराशर को वार्ड में मिल रहा है समर्थन। वार्ड नंबर 49 के कांग्रेसी नेता एक जुट हो कर चुनाव मैदान में आ गए है। इस वार्ड में विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल खुद पराशर परिवार के साथ मिल डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल प्रैस से बातचीत दौरान कहा कि वार्ड नंबर 49 में कांग्रेस की सरकार समय करोड़ों रुपए के विकास के काम हुए जिसमें सड़के स्ट्रीट लाईटें,पर्कों का सुंद्रीय करण विकास के काम शामिल है। उन्होंने कहा लोग इन्ही कामों के आधार पर उनको वोट डालेंगे जैसे की उनको विधायक के चुनाव में वोट डाले थे। इस अवसर पर अगम पराशर ने विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल धन्यवाद करते हुए कहा वार्ड नंबर 49 के लोग कांग्रेस पार्टी व उनके साथ है। 21 तारीख को वार्ड नंबर 49 की सीट जीत कर उनकी झोली में डाली जाएगी। अगम पराशर ने अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार की पुरी कमान सं•ााल रखी है। उन्होंने बताया कि वार्ड वासी इस बार बदलाव चाहते है •ााजपा के उम्मीदवार को जिता उन लोगों ने देख लिया है एक मोहर लगवाने के लिए लोगों को कई कई चक्र लगाने पड़ते थे। लेकिन इस बार लोगों ने कांग्रेस और पराशर परिवार का साथ देने का मन बना लिया है। इस अवसर पर अशोक पराशर, सुनील पराशर, के इलावा वार्ड वासी •ाारी संख्या में उपस्थित थे।