पंजाबराजनीति

नुक्ड़ मीटिंग ने लिया रैली का रुप जिंदर पाजी जिंदाबाद के लगे नारे

सांसद राज कुमार चब्बेवाल बोले लोगों का इक्ठ बता रहा रविंदर सिंह को नहीं हरा सकता

oplus_2

oplus_2


24 पंजाब न्यूज/ ब्यूरों
वार्ड नंबर 32 के उम्मीदवार रविंदर सिंह जिंदर की ओर से एक नुक्ड़ मीटिंग रखी गई थी इस मीटिंग में होशियारपुर लोकस•ाा के मैंबर पालीमैंट डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल विशेष तोर पर लोगों को संबोधन करने के लिए पहुंचे उनके साथ जसपाल सिंह, हरजी मान, दलजीत राजू विशेष तोर पर पहुंचे। नुकड़ मीटिंग में वार्ड के इतने लोग पहुंचे की वहा रखी कुसियां •ाी कम पड़ गई। यह नुक्ड़ मीटिंग रैली का रुप धारण कर गई। इस मीटिंग में रविंदर सिंह ने मोहल्ले जो मुशकिले थी उनको पहल के आधार पर हल करवाले मांग सांसद डाक्टर राज कुमार के आगे रखी, वार्ड की सब से बड़ी मुशकिल है जो लोग बिना मालिकाना हक के 50 -60 सालों में रह रहे है , उकनो हल करने की मांग रखी हाई टैंशनतारों को घरों से दूर करने की मांग रखी गई। इस अवसर पर डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जो •ाी मांग आप लोगों की ओर से रखी गई है। उनको पहल के आधार पर हल करवाना मेरी जिम्मेवारी है। आप लोग रविंदर सिंह को कौंसलर बना दो रविंदर सिंह जो •ाी मुशकिल मेरे पास लेकर आएंगे उसको पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। इस अवसर पर सन्नी सिमरन सीमू,मदन लाल, जीत राम,नवजोत सिंह, इंद्रजीत कौर,राम चंद, महिंदर मैणी, सतीश कुमार बंटी,पवन कुमार,जसपाल सिंह, दीपक कुमार दीपू,सन्नी, लवली, हनी , मनदीप रमिंदर, रोहित, दुगल अंश , जसविंंदर आदि के इलावा •ाारी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button