Amit Shah on Fake Video: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज असम में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने फेक वीडियो को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष को घोषणापत्र पर चुनाव लड़ना चाहिए, न कि फर्जी वीडियो पर. शाह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में राजनीति निचले स्तर पर पहुंच गई है. कांग्रेस बताए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. – amit shah press conference lok sabha election 2024 said congress made fake my video party will end reservation
Source