सैफरन पब्लिक स्कूल में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हुए, योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया
इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से आठवीं के छात्र-छात्राएँ ने भाग लिया
सैफरन पब्लिक स्कूल में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हुए, योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। । योगा प्रतियोगिता आयोजित करने का का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना और योग को रोजमर्रा के जीवन में एक अंग बनाना था।
योगा प्रतियोगिता में 10 वर्ष से कम आयु समूह में तन्वी एवं हुसन लाली ने पहला,
अर्पिता एवं तरनप्रीत सिंह ने दूसरा,
सिमरंदीप एवं अयान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
12 वर्ष से कम आयु समूह में
तवलीन कौर एवं एकमप्रीत सिंह ने पहला , सानवीं , लवप्रीत एवं गुरप्रताप और राघव ने दूसरा, रिद्धि , वैनेसिया एवं राघव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
14 वर्ष से कम आयु समूह में
रवनीत कौर तथा रणवीर सिंह ने पहला
गुरहीर कौर तथा जसकरण सिंह ने दूसरा
रमनदीप कौर तथा लविश केसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
डॉ. संदीपा सूद, प्राचार्या ने सभी विजेताओं को बधाई दी और योगा प्रतियोगिता के लिए छात्रों को प्रेरित करने के लिए खेल विभाग के मुखी रविंदर सिंह और उनके सहयोगी रजिंदर नेगी को भी बधाई दी । डा सूद ने कहा, “योग हमें न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्थिति में भी सुधार प्रदान करता है।उन्होंने कहा कि सैफरन पब्लिक स्कूल बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित रखता है इसी श्रृंखला में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है