श्री महावीर जैन माडल सी.सै. स्कूल में उत्साह सहित मनाया मातृ दिवस
* विद्यार्थियों ने कार्ड मेकिंग से व्यक्त की भावनाएं
फगवाड़ा 9 मई श्री महावीर जैन माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल होशियारपुर रोड फगवाड़ा के प्रांगण में मातृ दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राइमरी विभाग समन्व्यक मैडम पूनम भारद्वाज की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भावपूर्ण गीतों, नृत्य, कविता, भाषण, लघु नाटिकाओं के माध्यम से विश्व जननी मातृ शक्ति का वंदन किया। बच्चों ने सुन्दर कार्ड बनाकर जगत जननी मां के प्रति अपने प्रेम एवं सम्मान का प्रदर्शन किया। स्कूल के वाईस प्रिंसिपल जगपाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संसार में एक मात्र निस्वार्थ प्रेम, त्याग और ममता की साक्षात प्रतिमा मां के लिये हमारी हर सांस ऋणि है। अपने रक्त को दूध में परिवर्तित करके बच्चों का पोषण करने वाली मां सदैव वंदनीय होती है। भारतीय सनातन संस्कृति में मां को मातृ देवो भव: अर्थात देवता का दर्जा दिया गया है जो हमें वो सब कुछ देती है जो उसके पास है लेकिन बदले में हमसे किसी तरह की अपेक्षा नहीं रखती। वे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं जिन्हें मां का प्रेम मिलता है। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान श्री अजय जैन, सचिव श्री अतुल जैन तथा कोषाध्यक्ष श्री अजीत जैन ने भी विद्यार्थियों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं देेते हुए प्रथम गुरु के रूप में मां का सदैव सम्मान करने हेतु प्रेरित किया।